चीन के इन इंजीनियरों का कमाल देख सभी रह गए दंग, उठाकर दूसरी जगह रख दी 7600 टन की बिल्डिंग

By: Ankur Sat, 31 Oct 2020 7:11:55

चीन के इन इंजीनियरों का कमाल देख सभी रह गए दंग, उठाकर दूसरी जगह रख दी 7600 टन की बिल्डिंग

कई बार ऐसे मौके आते हैं जब बड़ी योजनाओं की पूर्ती करवाने के लिए कई बिल्डिंग को गिराने की जरूरत पड़ती हैं। लेकिन चीन के इंजीनियरों ने कुछ ऐसा कमाल किया कि सभी हैरान रह गए। दरअसल यहां के इंजीनियरों ने 7600 टन की बिल्डिंग को गिराने की बजाय उठाकर दूसरी जगह रख दिया। यह मामला जुड़ा हैं 1935 में बनी शंघाई के लागेना प्राथमिक विद्यालय की पांच मंजिला इमारत को उसकी जगह से उठाया और तकनीक के इस्तेमाल से उसे कुछ दूरी पर ले गए। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इस पुरानी इमारत के पास ही एक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू होना है जिसके लिए जगह थोड़ी पड़ने पर इस बिल्डिंग को उसकी जगह से खिसकाने का निर्णय लिया गया।

चीन के इंजीनियरों के पास इस इमारत को गिराने का विकल्प भी था, मगर उन्होंने इस ऐतिहासिक इमारत को उसकी जगह से उठाकर दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्णय लिया। चीन के सरकारी मीडिया के अनुसार, इंजीनियरों की एक टीम ने तकनीक की मदद से बिल्डिंग को उठाया और 198 रोबोटिक टांगों की मदद से उसे कुछ दूर ले गए।

weird news,weird incident,chinese engineers,7600 ton building moved ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, चीन के इंजीनियर का कमाल, 7600 टन की बिल्डिंग

स्थानीय मीडिया के अनुसार, कंक्रीट से बनी हजारों टन की इस इमारत को उसकी मूल जगह से करीब 62 मीटर खिसकाया गया है। चीन सरकार द्वारा नियंत्रित सीसीटीवी न्यूज नेटवर्क के अनुसार, इमारत को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने का काम 18 दिनों में पूरा किया गया। बताया गया है कि 15 अक्तूबर को बिल्डिंग शिफ्ट करने का काम पूरा कर लिया गया था।

न्यूज एजेंसी के अनुसार, स्थानीय प्रशासन ने अब इस ऐतिहासिक इमारत को संरक्षित रखने का निर्णय लिया है और उसी लिहाज से इमारत की मरम्मत का काम किया जा रहा है। इमारतों को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने के यूं तो कई तरीके हैं, मगर आमतौर पर इंजीनियर ऐसी इमारतों को बड़े प्लेटफॉर्म की मदद से शिफ्ट करते हैं जिन्हें ज्यादा क्षमता वाली रेल या क्रेन से खींचा जाता है। लेकिन इस बार चीनी इंजीनियरों ने रोबोटिक लेग्स (रोबोट द्वारा नियंत्रित मजबूत पाये) इस्तेमाल किये जिनके नीचे पहिये लगे थे। चीनी इंजीनियरों द्वारा पहली बार इस तरीके को अपनाया गया है।

हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि शंघाई के इंजीनियरों के पास बिल्डिंगों को इस तरह शिफ्ट करने का पुराना तजुर्बा है। साल 2017 में, 135 साल पहले बने और करीब दो हजार टन वजन वाले ऐतिहासिक बौद्ध मंदिर को उसकी मूल जगह से लगभग 30 मीटर खिसकाया गया था और इस मंदिर को 30 मीटर खिसकाने में 15 दिन लगे थे।

इस साल की शुरुआत में भी चीन के इंजीनियरों ने बिल्डिंग निर्माण के क्षेत्र में एक कीर्तिमान स्थापित किया था। चीन के हूबे प्रांत में स्थित वुहान शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के बाद चीनी इंजीनियरों ने दस दिन में हजार बेड का अस्पताल बनाकर दिखाया था। वुहान वही शहर है जहां सबसे पहले कोविड-19 संक्रमण की आधिकारिक पुष्टि की गई थी।

ये भी पढ़े :

# इस शख्स ने नागिन से ही रचा ली शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इनके पिछले जन्म का प्यार

# सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं इस लालची कौए का विडियो

# अनोखा मंदिर जहां मांगी जाती हैं बेटी पैदा होने की मन्नत, जुड़ा है 150 साल पहले का किस्सा

# 18 लाख रुपये सैलेरी वाली हाउसकीपर की नौकरी करना चाहेगा हर कोई, जानें कौन दे रहा यह मौका

# शापित गांव जहां नहीं रखा जाता हैं करवाचौथ, व्रत करने वाली महिलाएं हो जाती हैं विधवा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com